जाबांज़ सबइंस्पेक्टर रामलाल गुर्जर को दी अंतिम विदाई
बोंली/कानून व्यवस्था(जीतराम गुर्जर) । वीर सपूतों की भूमि राजस्थान का एक और जवान इस दुनिया में नहीं रहा। बोंली के थडोली गांव के जाबांज जवान रामलाल गुर्जर का शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।गांव के लोगों ने रामलाल को दिलों में शहीद को अमर रहो का नारा देकर उसकी अंतिम यात्रा को यादगार बना दिया।
परिवार को रो- रोकर बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह जब रामलाल गुर्जर की पार्थिव देह गांव पहुंची । तो रामलाल के माता—पिता तथा उसकी बहन और भाई का रो—रो कर बुरा हाल हो गया।…
Continue Reading