Today News

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को ध्यान न देते हुए युवा वर्ग भी वेक्सीन के लिए आया आगे,युवा दिखा रहे हैं वेक्सीन के प्रति जागरूकता।

Today News

 संजीव सिंह की खबर।

चिरिमिरी,कोरिया(छ.ग) - कोरोना वेक्सीन को लेकर सोशल मीडिया  पर तमाम तरह की अफवाहें देखने और पढ़ने को मिल रही है लेकिन जब से सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवाओं को कोरोना से बचने के लिए वेक्सीन लगाने की मुहिम छेड़ी तब से युवाओं ने बढ़ चढ़ कर सरकार के कंधे से कंधा मिलते हुए वेक्सीन को स्वीकार किया और वेक्सीन लेने के लिए आगे आये,इसी क्रम में चिरिमिरी के नवापारा में भी वेक्सीन सेंटर पर युवक पहुंचे और वेक्सीन लिया,लेकिन नगरी प्रशासन द्वारा किसी भी वैक्सीन सेंटर पर पर्याप्त व्यवस्था नही की गई है जबकि ज्यादातर वेक्सिनेशन सेंटरों पर युवाओं को धूप में खड़े हो कर अपने नम्बर का इंतेज़ार करना पड़ता है,ऐसे में  शहरी प्रशासन को चाहिए कि सभी वेक्सिनेशन सेंटरों पर टेंट और पानी की व्यवस्था कर दी जाए तब कही जा युवा वर्ग इस मिशन में सफल बनाने के लिये अधिक संख्या में हिस्सा लेंगे तभी कोरोना वेक्सीनेशन को सफल बनाया जा सकता है।

Follow Us On You Tube