Today News

कोरोना संक्रमित मरीजो की शवदाह बस्ती के पास होने से चित्ताझोर पोड़ी के लोगो मे आक्रोश,रास्ता किया जाम।

Today News

संजीव सिंह की खबर।

चिरिमिरी, कोरिया(छ.ग) - बड़ा बाजार चिरमिरी के श्मशान घाट पर कोरोना संक्रमित मरीजों के शव दाह की जा रही थी इस कारण इंदिरा नगर वासियों ने इस पर रोक लगाने की मांग की थी जिसके बाद से वहां शवदाह बन्द कर दिया गया लेकिन अब चित्ताझोर पोड़ी में बस्ती के पास स्थित श्मशान घाट पर कोरोना संक्रमित मरीजों की शवदाह की जा रही है जिससे अब चित्ताझोर पोड़ी के श्मशान घाट के नजदीक की बस्ती के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है,बस्ती के लोगों ने जब इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की तब वार्ड पार्षद ने आवेदन लिखकर नगर निगम को सलाह दिया और मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के शवो को डोमनहिल के श्मशान घाट पर ले जाया जाए और वहां इन शवो का दाहसंस्कार किया जाए क्योंकि वहां श्मशान घाट बस्ती और आबादी से दूर है।आपको बता दें की चिरिमिरी में कोरोना संक्रमित मरीजो के शवदाह का मामला भाजपा के संस्थापक सद्स्य प्रदीप सलूजा ने उठाया था प्रदीप सलूजा ने डोमन हिल में बने बिद्युत शवदाह मशीन के इस्तेमाल की सलाह दी थी लेकिन अब तक निगम प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नही दिया गया और तब से लेकर अब तक यह मामला थमने का नाम नही ले रहा है।

Follow Us On You Tube