Today News

चिरिमिरी के चित्ताझोर पोड़ी,बरतुंगा,और बड़ा बाजार में लगा अवैध ईट भट्टो का अंबार, कुम्भकर्णीय निद्रा में क्यों हैं विभाग?

Today News

संजीव सिंह की खबर।

चिरिमिरी,कोरिया(छ.ग) - चिरिमिरी के विभिन्न स्थानों चित्ताझोर पोड़ी,बरतुंगा,और बड़ा बाजार में लगा अवैध ईट भट्टो का अंबार लेकिन विभाग की नज़र इस पर नही पड़ रही है बल्कि ये कहें कि विभाग की लापरवाही का फायदा उठा रहे हैं ये अवैध कारोबारी,लेकिन ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर विभाग ऐसे मामलों पर चुप्पी क्यों साधी रहती है,विभाग की लापरवाही के कारण अवैध ईट भट्टे की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है,आपको बता दे की खनिज  विभाग द्वारा ईट भट्टो के लिए एक मापदंड और कुछ नियम निर्धारित होती है लेकिन किसी भी भट्टो पर कोई नियम या बिना किसी मापदंड के भट्टो का संचालन हो रहा है,और सरकारी नियमो और मापदंडों का उलंघन कर रहे है,इस मामले में जब कभी भी विभाग या स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल जवाव देते हैं वहीं विभाग अधिकारी तो जवाब देने से भी बचते नज़र आते हैं,तो क्या ये मान लिया जाए कि अवैध ईट भट्टो का संचालन स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग के संरक्षण में हो रहा है?

Follow Us On You Tube