संजीव सिंह की खबर।
चिरिमिरी,कोरिया(छ.ग) - आपको बता दें कि कोरिया जिले के कई क्षेत्रों रेत का उत्खनन अवैध तरीके से किया जा रहा था जिस पर रोक लगाने के लिए विभाग ने निविदाएं आवंटित कर दी गई,निविदा आवंटित करने के पीछे विभाग की मंशा शायद राजस्व में हो रहे नुकशान के रोकने के लिए किया गया था लेकिन अब लग रहा है कि विभाग ने चोरो के हाथों में ही चाभी दे दी जी हां अब तो खुले आम ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही हैं,कोरिया जिले के सीमावर्ती गेज नदी से हो रहे रेत उत्खनन में रेत टेंडर के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं,गेज नदी में रेत ठेकेदार को कितनी दूरी तक टेंडर मिला है,कितनी गहराई तक रेत का उत्खनन करना है इन सब की कोई जानकारी नहीं है,साथ ही आपको बता दे कि मुनादी भी नहीं बनी हुई है साथ ही रेत ठेकेदार द्वारा रेत उत्खनन के स्थान पर एक बोर्ड लगा होना चाहिए जिसमें रेत टेंडर से लेकर सभी नियमों को लिखा होना चाहिए लेकिन कोरिया जिला में जहां भी रेत उत्खनन होता है वहां इन सभी नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से रेत ठेकेदार रेत का उत्खनन करवा रहे है,गौरतलब हो कि कोरिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे रेत उत्खनन में ठेकेदारों की मनमानी और नियमों की धज्जियां उड़ाने की खबरें कई बार एस एम न्यूज़ पर प्रमुखता से दिखाया जाने के बाद भी जिला खनिज शाखा के लापरवाह रवैये और रेत ठेकेदारों के मनमानी रवैया के कारण शासन को मिलने वाले राजस्व नुकसान हो सकता है,ऐसे में विभाग को रेत खदानों पर नियमावली की एक बोर्ड जरूर लगवानी चाहिए।