Today News

जंगली तेंदुए के हमले से दर्जन भर बकरियों की मौत घटना कोरिया कॉलरी का,क्षेत्र में दहशत का माहौल मुआबजे की हुई मांग।

Today News

संजीव सिंह की खबर।

चिरिमिरी,कोरिया(छ.ग) - चिरिमिरीअंतर्गत आने वाले कोरिया कॉलरी में जंगली तेंदुए के हमले से दर्जन भर बकरियों कि मौत का मामला सामने आया है,मामले में  वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने  द्वारा जंगली तेंदुए के हमले की पुष्टि की,
आपको बता दें की नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के कोरिया कॉलरी में रात के समय जंगली  तेंदुआ के हमले से दर्जन भर से ज्यादा बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई,गौरतलब हो कि कोरिया कॉलरी चारों तरफ जंगल से घिरे होने के कारण जंगली जानवरो का खतरा बना रहता है जिसमें प्रमुख रूप से जंगली तेंदुआ ,जंगली भालू  के आक्रमकता के कारण खतरा बना रहता है,इस घटना के बाद कोरिया कॉलरी के निवासियों में भय का माहौल है,वहीं बकरी मालिक ने मुआबजे की मांग भी की है।

Follow Us On You Tube