चाइना की राखी को टक्कर दे रही छत्तीसगढ़ की बिहान राखी ।

भारत सरकार के कथानुसार बढ़ते हुए इस कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर चाइनीज समानों का बहिष्कार करते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने चाइना से आने वाले समानो को टक्कर देने का बीड़ा उठाया है जिसमें कोरिया जिले dके अंतर्गत आने वाले खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र में आदर्श गोठानो एवं विभिन्न क्षेत्रों व ग्रामो में एन.आर.एल.एम बिहान योजना अंतर्गत संचालित महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार रक्षाबंधन में स्थानीय थीम पर राखी बनाने का निमार्ण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बाजार में…

Continue Reading

भारतीय जनता पार्टी चिरमीरी मण्डल द्वारा एस ई सी एल के जी एम कार्यालय का किया गया घेराव व धरना प्रदर्शन।

चिरमीरी/ कोरिया :- आज भारतीय जनता पार्टी चिरमीरी मण्डल द्वारा एस ई सी एल के जी एम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि जी एस ई सी एल चिरमीरी द्वारा डोमन हिल में निर्माण कार्य को अवैध बता कर 13 दुकानों में सिर्फ  3 दुकानों जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है को तोड़ा गया जो कि एक तरह से पक्षपात को दर्शाता है । 
आपको बताते चलें कि चिरमीरी नगर पालिक निगम होने के बाउजूद भी ज्यादातर भूमि एस ई सी एल द्वारा लीज पर ली गई है । जिस…

Continue Reading

भारतीय जनता पार्टी चिरमीरी मण्डल द्वारा एस ई सी एल के जी एम कार्यालय का किया गया घेराव । मौके पर पुलिस बल मौजूद।

चिरमीरी/ कोरिया :- आज भारतीय जनता पार्टी चिरमीरी मण्डल द्वारा एस ई सी एल के जी एम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें यह आरोप लगाया गया कि जी एस ई सी एल चिरमीरी द्वारा डोमन हिल में निर्माण कार्य को अवैध बता कर 13 दुकानों में सिर्फ  3 दुकानों जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है को तोड़ा गया जो कि एक तरह से पक्षपात को दर्शाता है । 
आपको बताते चलें कि चिरमीरी नगर पालिक निगम होने के बाउजूद भी ज्यादातर भूमि एस ई सी एल द्वारा लीज पर ली गई है ।…

Continue Reading

खड़गवां छत्तीस मोड़ बना दुर्घटना का केंद्र ।घटिया निर्माण कार्य बना इसकी वजह।

सत्येन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कोरिया/चिरमीरी मामला कोरिया जिले के चिरमीरी क्षेत्र का है जहाँ चिरमीरी से खड़गवां जाने वाले मार्ग छत्तीस मोड़ में घटिया रेलिंग एवं स्टाप वाल के निर्माण होने के कारण आय दिन वाहन सड़क के मोड़ में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो रही है । जिसके बाद वाहन मालिकों को भारी क्षति  उठानी पड़ रही है । कई वाहन चालको को अपनी जान तक गवानी पड़ी है । ये हादसों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है । जिससे वाहन मालिको और चालको में भारी रोष है उनका कहना है कि…

Continue Reading

मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर

सत्येन्द्र सोनी की रिपोर्ट

सूरजपुर / रामानुजनगर सूरजपुर जिले में नशीली पदार्थो के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु, चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर लगातार सतत निगाह रखने एवं नकेल कसने हेतु अभियान चलाया जा रहा है ‌‌। बताया जा रहा है कि ,थाना रामानुजनगर क्षेत्र में लगातार कोरिया जिला से नशीली दवाइयों को लाकर नव युवकों से बिक्री कर नशे का आदि बनाने के संबंध में लगातार शिकायत होने पर 23 जुलाई को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कोरिया जिले से एक सफेद रंग की 800 कार से दो लोग नशीली…

Continue Reading