जनसमस्याओं से जुड़ी समाचार पत्रों की खबरों पर अब ई ऑफिस व्यवस्था से कार्रवाई होगी
राजगढ़ /विभिन्न विभागों की नस्तियां जिले में अब ई-ऑफिस व्यवस्था से प्रचलित हो रही हैं। इस प्रणाली से न केवल कार्यव्यवस्था में पारदर्शिता आ रही है बल्कि नस्तियों का निराकरण भी तत्परता से हो रहा है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित जनसमस्याओं से जुड़ी जिले के समाचारों की कतरनें भी ई-ऑफिस व्यवस्था से प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस तरह के समाचारों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस व्यवस्था के तहत अब जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जनसमस्याओं से जुड़े समाचारों की कतरनें कलेक्टर को प्रेषित की जाएंगी। जिन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए कलेक्टर संबंधित विभागों को ई-ऑफिस व्यवस्था से ही निर्देशित करेंगे। प्रकाशित समाचार पर की गई कार्रवाई से संबंधित विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराएंगे