none

जनशिक्षा केन्द्र भीलवाडिया अंतर्गत आने वाली शालाओं में प्रथम दिवस विशेष भोज के साथ शिक्षा सत्र प्रारंभ।

none

जनशिक्षा केन्द्र भीलवाडिया अंतर्गत आने वाली शालाओं में प्रथम दिवस विशेष भोज के साथ शिक्षा सत्र प्रारंभ।

ब्यावरा/ जनशिक्षा केन्द्र भीलवाडिया अंतर्गत आने वाले समस्त स्कूलों में शिक्षा सत्र आज से धूमधाम से स्कूलों में विशेष भोज के साथ में मनाया गया। शासकीय मा वि बरग्या आदि शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण जनशिक्षक गोपाल दास वर्मा ने किया। समस्त शैक्षणिक व्यवस्थाओं के साथ शाला की साफ सफाई एवं प्रवेश उत्सव मनाया गया प्रथम दिवस में संकुल अंतर्गत सभी शासकीय शालाओं में शिक्षक पहुंचे एवं विशेष भोज के साथ शिक्षा सत्र का आगाज हुआ

Follow Us On You Tube